.
राजनगर – सरायकेला मुख्य मार्ग पर सारंगपोसी गांव के तालाब के समीप तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवा को टक्कर मारा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक गाड़ी में काफी देर फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गाड़ी से चालक को बाहर निकाला। इसके बाद चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सामान लदा ट्रक तेज रफ्तार से सरायकेला की ओर जा रहा था। जैसे ही सारंगपोसी गांव के तालाब के पास मोड़ पर पहुंची। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा हाईवा के बीच वाले हिस्से में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं हाईवा के चलते सड़क अवरुद्ध हुआ। जिससे दोनों तरफ भारी वाहनों की लगभग दो किलोमीटर तक लम्बी कतार लग गई। आवागमन को सुचारु रखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने वैकल्पिक सड़क खोला। जिससे भारी वाहनों का आवागमन सुचारु रूप शुरू हो सका।