Homeछत्तीसगढराजनांदगांव में पहली बार मुस्लिम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट: जलाल-11 कन्हारपुरी...

राजनांदगांव में पहली बार मुस्लिम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट: जलाल-11 कन्हारपुरी बनी चैंपियन, इब्राहिम ने 62 रन बनाकर जीता मैन ऑफ द मैच – Rajnandgaon News



राजनांदगांव में मुस्लिम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

राजनांदगांव में मुस्लिम समाज की ओर से 14 से 16 जनवरी तक तुलसी विहार टर्फ में पहली बार मुस्लिम प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न मस्जिदों के एरिया से 8 टीमों ने हिस्सा लिया।

.

टूर्नामेंट में काई काबिला (पठान पारा), मुस्लिम फाइटर (गोलबाजार), हैदर वोररिर्स (तुलसीपुर), मुस्लिम सुपर किंग्स (शांतिनगर), सुपर-8 (पार्रिनाला), जलाल-11 (कन्हारपुरी), नूरी ब्रदर्स (गौरीनगर) और स्टार फाइटर (रानीसागर) के बीच कड़े मुकाबले हुए। फाइनल में जलाल-11 और मुस्लिम फाइटर आमने-सामने थे, जहां जलाल-11 ने 98 रनों का प्रभावशाली स्कोर बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। जलाल-11 के इब्राहिम ने शानदार 62 रन बनाकर न केवल मैन ऑफ द मैच बने, बल्कि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार भी जीता। मुस्लिम फाइटर के मोहम्मद रज़ा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

टूर्नामेंट को हर साल कराने का लिया संकल्प

मुस्लिम समाज के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफज़ल अली ने बताया कि समारोह में हाजी रईस अहमद शकील, हाजी रज्जाक बडगुजर, हाजी तनवीर अहमद समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। टूर्नामेंट के आयोजक आफताब अहमद, तहज़ीब खान, बंटी खान, शानू खान और गुलाम झाड़ोदिया ने इस आयोजन को सफल बनाया। युवा खिलाड़ियों ने इस तरह के आयोजन को प्रतिवर्ष करने का संकल्प लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version