राजनांदगांव में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हर चौक-चौराहे पर युवाओं की टोलियों ने एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। इस बार लोगों ने ऑर्गेनिक रंगों और गुलाल का ज्यादा इस्तेमाल किया।
.
दिग्विजय कॉलेज के छात्रों ने त्रिवेणी परिसर में जमकर होली खेली। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने गुलाल लगाकर बधाई दी। लोग गुजिया, कांजीबड़ा सहित विभिन्न पकवानों का आनंद ले रहे हैं।
राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज के छात्रों ने त्रिवेणी परिसर में जमकर होली खेली
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। शहर में 350 जवानों की तैनाती की गई है। इसमें 52 पेट्रोलिंग टीम और 32 फिक्स पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। नदी-तालाबों में गोताखोर लगाए गए हैं।
लोग गुजिया, कांजीबड़ा सहित विभिन्न पकवानों का आनंद लिए
आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डायल-112, पुलिस कंट्रोल रूम (07744286622, 9479192199) पर संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल और बिजली विभाग की इमरजेंसी यूनिट 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हैं।
सभी समाज संगठन ने मिलकर होली का त्योहार मनाया
होली के साथ जुमे की नमाज अदा की गई
होली के साथ ही आज जुम्मे की नमाज भी अदा की जा रही है। शहर में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का माहौल है। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार का आनंद ले रहे हैं।