Homeहरियाणाराजस्थान में डॉक्टरी करता मिला हत्यारा: पलवल पुलिस 23 साल से...

राजस्थान में डॉक्टरी करता मिला हत्यारा: पलवल पुलिस 23 साल से तलाश रही, ठिकाने बदल-बदल कर रहता था, 5 हजार का इनामी – Palwal News


पलवल जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) हथीन और सीआईए होडल की टीमों ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो ईनामी घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हथीन थाना के हत्या के मामले में पिछले 23 साल से फ

.

डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि 29 जनवरी 1995 को मृतक सिराजुद्दीन के भाई अजमुद्दीन के साथ बस स्टैंड हथीन पर हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में इसराइल की शिकायत पर हथीन थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या वारदात में शामिल मुख्य आरोपी रशीद सहित जैकम, शहीद उमर, शंकर व मौसम सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सुनाई जा चुकी आजीवन कारावास

अदालत ने वर्ष 1997 में मुख्य आरोपी रशीद को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पांच साल की सजा उपरांत दोषी ने हाईकोर्ट में अपनी अपील लगाई और इसके उपरांत वर्ष 2001 में फरार हो गया था और अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। वर्ष 2024 में आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एवीटी हथीन प्रभारी कर्मवीर की टीम ने करीब 23 साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना भेष बदलकर राजस्थान में क्लिनिक करके झोलाछाप डॉक्टर का काम कर रहा था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सोनू

गाड़ी में ट्रैक्टर से मारी थी टक्कर

वहीं, दूसरे मामले में होडल सीआईए प्रभारी उमर मौहम्मद की टीम ने जून 2023 से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी बदमाश लिखी गांव निवासी सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीकाराम हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 20 जून 2023 को वह अपनी गाड़ी में पलवल जा रहा था। लिखी नखरौला रोड पर आरोपियों ने हत्या की नीयत से उसकी गाड़ी में ट्रैक्टर से टक्कर मारी और उसके गनमैन व उस पर गोली चला दी।

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिला आरोपी सहित अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए थे। डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि सीआईए की टीम ने पांच हजार के ईनामी सोनू को गिरफ्तार किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version