Homeराज्य-शहरराजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बोले- अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा: घुटनों...

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बोले- अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा: घुटनों का ऑपरेशन करवाना है; इछावर में कहा- अंतिम सांस तक सेवा करता रहूंगा – Sehore News



यह बात इछावर में मुक्तिधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं।

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री और इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने यह ऐलान इछावर में मुक्तिधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरा किया।

.

मंत्री वर्मा ने बताया कि घुटनों में लंबे समय से दर्द की समस्या है, जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। हालांकि, मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि “अभी मेरी उम्र ही क्या है, मंत्री बने अभी सिर्फ एक साल चार महीने हुए हैं, अभी कार्यकाल पूरा करना है।”

इछावर को सुंदर बनाने का वादा कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के कम दाम और नामांतरण से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए दिल्ली में तहसील साइबर लॉन्च किया गया है।

मंत्री वर्मा ने इछावर को सुंदर बनाने और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इछावर का विकास करना है और वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, भाजपा नेता सन्नी महाजन, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना और इछावर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मंत्री का पूरा भाषण सुनिए…

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आपके वोट से सरकार बनती है। आपके वोट से राष्ट्र निर्माण करने वाले हमारे ऐसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, जिनकी यहीं नहीं पूरे विश्व में लोकप्रियता है। लोकप्रियता ही नहीं, एक कदम आगे लोग श्रद्धा रखते हैं। एक ऐसे व्यक्ति जिन्हें यह भी ज्ञान है कि किसानों का सोयाबीन कब बिक रहा है।

किसानों को नामानंतरण बंटवारे में दिक्कत आ रही है तो प्रधानमंत्री ने साइबर तहसील लॉन्च किया। किसान सम्मान निधि, मकानों का निर्माण कराने का काम, शिवराज सिंह उसी के मंत्री हैं। पांच हजार मकान दिए हैं उन्होंने, इछावर में सभी मकान वालों को बुलाऊंगा मैं। पूछूंगा कि सभी मकानों का निर्माण हुआ कि नहीं? सही हुआ या नहीं? एक-एक व्यक्ति के मकान का निर्माण होगा। इछावर को बहुत सुंदर बनाकर जाऊंगा।

अंतिम समय तक काम करुंगा। अभी मेरे दोनों घुटनों की जांच करवाई थी तो ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। लेकिन अंतिम सेवा तक काम करुंगा। क्योंकि मुझे यह मौका दिया है आपने। मध्यप्रदेश में पहचान दी। पूरे प्रदेश में घूमता हूं। फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी उम्र ही क्या है मेरी, थोड़ी सी ही तो है? उम्र का मतलब, अभी विधायक बने एक साल 4 महीने ही हुआ है। पांच साल तो रहूंगा ही। चिंता मत करिए, इछावर को बहुत सुंदर और बहुत स्वच्छ बनाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version