Homeछत्तीसगढराजस्व मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा: योजनाओं का लाभ...

राजस्व मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा: योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश, राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर जोर – baloda bazar News


बलौदाबाजार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

बलौदाबाजार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

.

मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समाधान शिविरों और गांवों में जाकर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि सभी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचें।

राजस्व मंत्री ने सीमांकन, बंटांकन और नामांतरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भूमि रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की सुविधा शुरू की है। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

मरीजों को अनावश्यक रूप से निजी अस्पतालों में रेफर पर जताई ​चिंता

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में मंत्री ने जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रूप से निजी अस्पतालों में रेफर करने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केवल गंभीर मामलों को ही उच्च संस्थानों में भेजा जाए। एम्बुलेंस संचालकों की कमीशनखोरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। आयुष्मान योजना में पैनल वाले अस्पतालों के मापदंडों की जांच करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों को डी-एम्पैनल करने के निर्देश दिए।

अवैध शरब बिक्री और परिवहन पर हो कड़ी कार्रवाई

राजस्व मंत्री वर्मा ने जिले में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ने से वे गलत गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं, जिससे समाज पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के अवैध धंधे को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को मिलकर आवश्यक रणनीति तैयार करने और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की संख्या, उनके निराकरण और समाधान शिविरों की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राजस्व मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version