Homeपंजाबरात में राहगीरों से लूट, दिन में कबाड़ में छुपाते थे वाहन;...

रात में राहगीरों से लूट, दिन में कबाड़ में छुपाते थे वाहन; क्राइम ब्रांच ने 2 को गिरफ्तार किया – Ludhiana News



.

शहर में राहगीरों से मारपीट और वाहन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच-2 की टीम ने पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह लूटे गए मोटरसाइकिलों को सनी नामक आरोपी की माया चौक स्थित कबाड़ की दुकान में छुपाकर रायकोट में बेच देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में रघुवीर सिंह (अशोक विहार कॉलोनी, भामिया खुर्द), प्रदीप कुमार (गुरु रामदास नगर, ताजपुर रोड), आशु (पुलिस कॉलोनी, होशियारपुर), सनी (गुरु गोविंद सिंह नगर, टिब्बा रोड) और अर्शदीप सिंह (रायकोट) शामिल हैं। गिरोह का सरगना सनी है, जिसकी कबाड़ की दुकान लूट का ठिकाना बनी हुई थी।

एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बरार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी लूट और चोरी के केस दर्ज हैं। टिब्बा थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनका पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस पूछताछ में और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version