ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन संदीप कुमार जानकारी देते हुए।
सिरसा जिले के रानियां ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन संदीप कुमार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव तीसरी बार भी विफल हो गया है। मंगलवार को हुई वोटिंग में वाइस चेयरमैन पक्ष के सभी 11 सदस्य मौजूद रहे, जबकि विरोधी पक्ष के सदस्य गैरमौजूद रहे। जिला प्रशासन
.
मीटिंग में ये रहे शामिल
खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में हुई वोटिंग में वाइस चेयरमैन संदीप कुमार के साथ कमलेश देवी, बनारसी देवी, अमनदीप कौर, गुरविन्द्र सिंह, विकास कुमार, रवि कुमार, गोबिंद पाल, यादविंद्र सिंह, गगनदीप और जसवीर कुमार ने हिस्सा लिया। विरोधी पक्ष के सदस्यों को बुलाने के लिए कई बार मुनादी करवाई गई, लेकिन कोई भी उपस्थित नहीं हुआ।
भाजपा नेता की शह पर गुमराह
वाइस चेयरमैन संदीप का आरोप है कि एक भाजपा नेता की शह पर प्रशासन को गुमराह किया गया और बेवजह दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक खींचतान से न केवल प्रशासनिक अधिकारियों का समय बर्बाद हुआ, बल्कि ब्लॉक समिति के विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं। बहुमत के लिए आवश्यक 10 की जगह 11 सदस्यों का समर्थन होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव स्वतः ही निष्प्रभावी हो गया। यह प्रक्रिया पिछले चार महीनों से चल रही थी।
पिछली बैठक में बाहरी लोगों का प्रवेश
खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे 11 सदस्यों ने मीडिया को बताया कि वे किसी के दबाव में नहीं आएंगे तथा वे वाइस चेयरमैन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पिछली बैठक में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश करने पर उठाए गए एतराज के बाद ऐसी घिनौनी हरकत की गई। वाइस चेयरमैन के साथ 11 सदस्यों का बहुमत पूरा होने के कारण जिला प्रशासन को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव नही गिर पाया।
इस पूरे मामले को लेकर वाइस चेयरमैन संदीप का कहना है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव गिरने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया, लेकिन आज उन्हें मुंह की खानी पड़ी। अविश्वास प्रस्ताव को न गिरा पाने की चर्चा आज पूरे ब्लॉक में सुर्खियों में रही।