Homeझारखंडरामगढ़ पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार: पतरातू डैम के...

रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार: पतरातू डैम के पास अवैध पिस्टल के साथ धराए, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी – Ramgarh (Jharkhand) News



रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनकी गिरफ्तार पतरातू डैम के पास से हुई है। पुलिस ने इनके पास से अवैध पिस्टल और नीले रंग का पल्सर बाइक बरामद किया है। सूचना के मुताबिक ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कि योजना बना रहे थे। अपराधियों के बा

.

पुलिस देख भागने लगे थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक पुलिस को आता देख दोनों मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगे। जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। उनके पास मिले हथियार के बारे पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इस संबंध में पतरातू थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अरेस्ट किए गए अपराधियों के नाम साहिल सिंह और राहुल शर्मा है।

कई मामले की दी जानकारी

अपराधियों से पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के पास MGCPL कंपनी की ओर से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। जहां हो रहे निर्माण कार्य पर फायरिंग करने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को जेल में बंद श्रीवास्तव गैंग के अमन श्रीवास्तव एवं शिव शर्मा के कहने पर किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version