Homeझारखंडरामनवमी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: 40 इंस्पेक्टर,...

रामनवमी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा समेत 3500 जवान रहेंगे मुस्तैद – Ranchi News



रामनवमी को लेकर राजधानी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शनिवार से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 डीएसपी के अलावा 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा व 3500 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर विशेष निगरानी रखी जा रही

.

शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। संबंधित थाना के प्रभारी को ड्रोन से मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गई है। डोरंडा, मेन रोड, कांके, नगड़ी, रातू, पिठौरिया, बुढ़मू, मांडर और बरियातू समेत अन्य इलाकों में पुलिस ने 25 से ज्यादा प्वाइंट चिह्नित किए हैं, जहां तैनात जवानों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।

20 ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 40 जगहों पर क्यूआरटी तैनात रहेगी, जरूरत पड़ने पर होगा इस्तेमाल

डीसी ने रामनवमी जुलूस के रूट और मंदिरों में व्यवस्था का लिया जायजा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रामनवमी जुलूस के रूट व मंदिरों का जायजा लेते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेहल मंडप टोली मंदिर, रातू रोड स्थित दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर, पिस्का मोड़ के विश्वनाथ शिव मंदिर, पंडरा के महावीर मंदिर और निवारणपुर में तपोवन मंदिर पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। अतिरिक्त जवान तैनात करने और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग

शहर में 400 से ज्यादा जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से िनगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम में अलग से एक टीम को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में काम करते हुए 24 घंटे कंट्रोल रूम में मुस्तैद रहेंगे। कहीं भी संदिग्ध दिखाई देते ही वे संबंधित थाने को सूचित करेंगे, जिसके बाद सत्यापन किया जाएगा।

सीआरपीएफ की दो कंपनी भी रहेगी तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से 40 जगहों पर क्यूआरटी को तैनात किया गया है। एक क्यूआरटी में 15 जवानों को शामिल किया गया है, जिनका जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल किया जाएगा। क्यूआरटी की मॉनिटरिंग संबंधित थानेदार करेंगे और जरूरत के हिसाब से टीम का मूवमेंट कराएंगे। क्यूआरटी के अलावा सीआरपीएफ की भी दो कंपनी को मुस्तैद किया गया है।

भड़काऊ गाना बजाया तो कार्रवाई तय, सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर

भड़काउ गाना बजाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। धार्मिक जुलूस के दौरान शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कहीं किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई ऐसा प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही है। आप​ित्तजनक पोस्ट करने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version