कार्यक्रम में विश्वनाथ भगत, राजीव भगत, सुनील तोला और पुष्पक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में हिस्सा लिया।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर हरिणडंगा बाजार स्थित दूधनाथ मंदिर में धर्म जागरण की ओर से विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वनाथ भगत, राजीव भगत, सुनील तोला और पुष्पक कुमार स
.
धर्म जागरण के विश्वनाथ भगत ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने लंबा संघर्ष किया। यह मामला विभिन्न न्यायालयों से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और अंततः केंद्र सरकार के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो सका।
इस अवसर पर दूधनाथ मंदिर में सामूहिक आरती की गई और उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों जैसे शिव शीतला मंदिर और ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी इस ऐतिहासिक दिन को याद किया गया और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।