Homeछत्तीसगढरायगढ़ के NTPC में पकड़ाया फर्जी श्रम आयुक्त: चहेते ठेकेदार को...

रायगढ़ के NTPC में पकड़ाया फर्जी श्रम आयुक्त: चहेते ठेकेदार को टेंडर दिलाने बना रहा था दबाव, फर्जी ID कार्ड और कॉल्स के जरिए श्रम आयुक्त होने का रचा नाटक – Raigarh News


आरोपी NTPC कपंनी में अपने ठेकेदार को टेंडर दिलाने के लिए पहुंचा था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शातिर ठग को पकड़ा गया है। वह खुद को श्रम आयुक्त बताकर NTPC में अपने चहेते ठेकेदार को टेंडर दिलाने पहुंचा था, लेकिन सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को NTPC में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऋत्विक कुमार षडंगी नामक युवक का विजिटर पास जारी किया गया था।

जिसे सहायक श्रम आयुक्त सेंट्रल बताया गया और कंपनी में फर्जी काॅल कर NTPC प्रबंधन के मानव संसाधन अनुभाग के प्रतिनिधि उन्हें रिसीव करने कहा गया।

इसके बाद ऋत्विक कुमार षडंगी को विजिट पास मिलने के बाद वह बड़े ठाट से NTPC फैक्ट्री में पहुंचा और BHEL के ऑफिस में मौजूद अधिकारियों पर धौंस दिखाने लगा।

इसके बाद अपने चहेते ठेकेदार गजेन्द्र सिंह परमार निवासी बिलासपुर निवासी को गिट्टी और रेत का ठेका देने की बात कहने लगा। इस दौरान कंपनी के BHEL के अधिकारियों को उसके हावभाव पर शक हुआ।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस के हवाले कर दिया तब उन्होंने श्रम विभाग से जांच पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आ गई और पता चला कि ऋत्विक कुमार षडंगी नाम का कोई भी व्यक्ति श्रम विभाग में सहायक श्रम आयुक्त नहीं था। ऐसे में सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर ने अपनी टीम को अलर्ट किया और उसे पकड़कर पुसौर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी ने जुर्म कबुल किया तब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि यह सब कुछ टेंडर दिलाने के लिए किया। उसने बताया कि फर्जी दस्तावेज, ID कार्ड और कॉल्स के जरिए श्रम आयुक्त होने का नाटक रचा। यही नहीं उसके पास सहायक श्रम आयुक्त केन्द्रीय बिलासपुर का फर्जी लेटर और फर्जी शील नमुना भी था।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद CISF कंपनी कमांडर की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी ऋतिक कुमार सारंगी 27 साल निवासी चांदमारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version