Homeछत्तीसगढरायगढ़ में गेट तोड़कर घर में घुसी कार, VIDEO: बच्चों ने...

रायगढ़ में गेट तोड़कर घर में घुसी कार, VIDEO: बच्चों ने भागकर बचाई जान; शराब के नशे में था युवक, अपराध दर्ज – Raigarh News


गेट तोड़ते हुए घर के अंदर घुसी कार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बेकाबू कार घर के बाउंड्रीवाल के गेट को तोड़कर भीतर घुस गई। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अंदर रखी कार क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। मामला चक्रधर नगर

.

जानकारी के मुताबिक बोइरदादर बैंक काॅलोनी का रहने वाला अनुराग तिर्की (37) रविवार की शाम को अपने घर पर था। तभी अचानक घर के बाहर जोर से आवाज आई।

ऐसे में अनुराग समेत उसके परिवार वाले बाहर निकले, उन्होंने देखा कि चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए मेन गेट के दरवाजे को तोड़कर भीतर घुस गया था और अंदर रखे अनुराग की कार को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया।

इससे कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मामले की सूचना अनुराग ने चक्रधर नगर थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

शराब के नशे में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

घटना CCTV कैमरे में कैद

जब तेज रफ्तार कार बांउड्रीवाल को तोड़कर घर के भीतर घुसी, तो उस दौरान बाहर 2 बच्चे खेल रहे थे और एक महिला बाहर में बैठी थी। कार की स्पीड को देखते हुए बच्चे घर के भीतर घुस गए। इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

घटना के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि चालक लैलूंगा का रहने वाला है और उसका नाम विकास बैरागी है। कुछ समय से वह रायगढ़ में किराए के मकान में रह रहा है। जांच में शराब के नशे में वह पाया गया। ऐसे में कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version