Homeछत्तीसगढरायगढ़ में पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत: दोस्तों के...

रायगढ़ में पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, नहाने पानी में उतरा तो बाहर नहीं निकला, पुलिस आगे की जांच में जूटी – Raigarh News


पिकनिक मनाने के लिए दोस्तो के साथ गए थे, तभी घटित हुई घटना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक ग्रामीण का पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डेम के पास गया था। तभी यह घटना घटित हुई। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम साल्हेपाली का रहने वाला राम सिंह पिता भंवर सिंह 45 साल आज गांव के अपने करीब 8-10 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बरतापाली डेम के पास गया था। सभी पिकनिक मना रहे थे।

इसी दौरान राम सिंह नहाने के लिए डेम में गया और पानी में उतर गया। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर राम सिंह के साथी उसे डेम में खोजने के लिए गए। तब उन्होंने देखा कि राम सिंह पानी में डूबा हुआ है।

डेम में नहाने के लिए उतरने के बाद पानी से बाहर नहीं निकल सका

दोस्तों ने पानी से बाहर निकाला बताया जा रहा है कि इसके बाद उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया और मामले की सूचना डायल 112 को दी। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और घरघोड़ा थाना में मामले की जानकारी देकर शव को घरघोड़ा अस्पताल के मरच्युरी कक्ष में रखवाया।

बताया जा रहा है कि सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई जूट गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version