Homeछत्तीसगढरायपुर के कैफे में लगी आग: फायर ब्रिगेड ने आग पर...

रायपुर के कैफे में लगी आग: फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,महादेव घाट में भी 4 दुकानों में आगजनी की घटना, – Raipur News


रायपुर में तेलीबांधा तालाब के सामने एक कैफे में आज सुबह आग लग गई । सुबह मार्निग वॉक करने निकले लोगों ने CAFE SIP & BITE से धुंआ उठते देखा और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का का

.

इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इक्कठा हो गई और मौकै पर तेलीबांधा पुलिस भी मौजूद रह वही रेस्टोरेंट संचालक को भी लोगों ने सूचित किया गया ।

दमकर की गाड़ी मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया।

महादेव घाट में दुकानों में आगजनी की घटना

वही रविवार को महादेव घाट मंदिर के पास स्थित चार दुकानों में आगजनी की घटना हुई। जिसके चलते दुकानदारों का सामान जलकर हुआ खाक हो गया । दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की शाम को 7 बजे एक बदमाश चाकू लेकर विवाद करके दुकानदारों से पैसे की उगाही कर रहा था।

महादेव घाट में 4 दुकानों को किया आग के हवाले।

जिसकी शिकायत दुकानदारों ने डीडी नगर थाने में भी दर्ज कराई थी । लेकिन बावजूद इसके दुकानों में आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया गया । लोगों ने बताया कि लंबे समय से वे महादेव घाट मंदिर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे दुकान संचालित करते आ रहे है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version