Homeछत्तीसगढरायपुर में मां-बेटी की हत्या बना ब्लाइंड केस: 14 दिन में...

रायपुर में मां-बेटी की हत्या बना ब्लाइंड केस: 14 दिन में 50 लोगों से पूछताछ,लेकिन कोई नतीजा नहीं, 3 एंगल से जांच कर रही पुलिस – Chhattisgarh News


पुलिस को कॉल डिटेल में कई संदेही भी मिले हैं। इनसे पूछताछ भी की जा चुकी है।

31 दिसंबर को रायपुर के धरसींवा इलाके में मां-बेटी की हत्या एक ब्लाइंड मर्डर केस बन गया है। 14 दिन बीतने के बाद भी हत्यारा अब तक फरार है। इस मामले में धरसींवा पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब अड़ोस-पड़ोस औ

.

इस मामले में पुलिस बेटी के मोबाइल नंबर का CDR निकलवाकर जांच कर रही है। जिससे कि यह साफ हो सके कि बेटी का किसी से कोई बातचीत था या नहीं। पुलिस को कॉल डिटेल में कई संदेही भी मिले हैं। इनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

धारदार हथियार से महिला के दोनों हाथों की नस काट कार जान ली गई है।

आसपास CCTV कैमरे मौजूद नहीं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक मां बेटी के घर के करीब कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है। जिससे कोई भी संदिग्ध घर के भीतर या वहां से बाहर निकलते दिख सके। इसके अलावा बेटी की लाश जिस नाले में मिली वहां भी CCTV कैमरे मौजूद नहीं होने से कुछ नजर नहीं आया। इस वजह से पुलिस केस में उलझ गई।

शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि, धारदार हथियार से महिला के दोनों हाथों की नस काट कार जान ली गई है। वहीं 14 साल की लड़की को गला दबाकर मारा गया है। घर के अंदर जमीन और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं।

हमीदा की लाश बिस्तर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी। घर के अंदर खून जमीन और दीवार पर मिला हैं।

पहले पूरा मामला जानिए..

दरअसल, रायपुर-बिलासपुर हाइवे से लगी एक बस्ती में बच्ची और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। 1 जनवरी को नाबालिग लड़की की लाश खमतराई इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी।

वहीं दूसरे दिन 2 जनवरी को उसकी मां की लाश करीब 2 किलोमीटर दूर धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में घर से बरामद की गई है। दोनों मां-बेटी रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में रहते थे।

बेटी की लाश देखकर रिश्तेदार उसकी मां को बताने गया था

बताया जा रहा है कि महिला के रिश्तेदार ने उसकी नाबालिग बेटी की लाश वॉट्सऐप पर देखी। वह उसकी मां को बताने के लिए घर पहुंचा। घर के भीतर अंधेरा था और से तेज बदबू आ रही थी। उसने घबराकर आसपास के 2-3 लोगों को बुलाया। सभी लोग अंदर घुसे तो मां की लाश बिस्तर के पास जमीन पर पड़ी हुई थी।

इस मामले में धरसींवा पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम छानबीन कर रही है।

डबल मर्डर में 3 एंगल पर जांच कर रही पुलिस

पहला एंगल- पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारा किसी बुरी नीयत से घर में घुसा था। उसे पता था कि घर में मां-बेटी अकेली रहती हैं। उसने महिला और उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर उसने झगड़ा कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

दूसरा एंगल- महिला के 4 भाई बहन हैं। पास का ही एक गांव मायका है। उसे बंटवारे में नेशनल हाईवे किनारे सड़क पर एक मकान मिला है। इसमें वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। उस मकान के आसपास की जमीन उसके भाइयों की है, जिसे उन्होंने बेच दिया है। ऐसे में आशंका है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या की गई होगी।

तीसरा एंगल- मोहल्ले वालों के मुताबिक कई बार घर में अलग-अलग तरह के व्यक्तियों का भी आना होता था। इनमें कई ट्रक ड्राइवर भी शामिल था। महिला पास के ही ढाबे में बर्तन धोने का काम करती थी। ढाबे में अक्सर आने जाने वाले लोग उससे मिला करते थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी अवैध संबंध से भी जुड़ी हो सकती है।

नाबालिग बेटी की लाश नाले में मिली थी।

घर में नहीं थी बिजली, परिवार था बेहद गरीब

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मां बेटी गरीबी में गुजारा कर रहे थे। उनके घर में बिजली नहीं थी। बिल जमा नहीं करने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया था। हमीदा की बेटी फोन चार्ज करने के लिए पड़ोस में जाती थी। उस दिन भी बेटी ने फोन पड़ोसी के घर चार्ज पर लगाया था, लेकिन वापस लेने से पहले वारदात हो गई।

———————————



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version