Homeछत्तीसगढरायपुर में शहजाद आत्महत्या केस...आरोपी कॉन्स्टेबल लाइन अटैच: सुसाइड नोट में...

रायपुर में शहजाद आत्महत्या केस…आरोपी कॉन्स्टेबल लाइन अटैच: सुसाइड नोट में बताया था मौत का जिम्मेदार, थाने में हुआ था बवाल, SSP ने लिया एक्शन – Raipur News


इस मामले में टिकरापारा थाने में जमकर बवाल भी हुआ था।

राजधानी रायपुर के शहजाद आत्महत्या केस में आरोपी कांस्टेबल महेश नेताम को रायपुर SSP ने पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में कांस्टेबल समेत करीब आधे दर्जन लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया था। इसके अलावा झूठे केस में फंसाने की बात

.

बता दे कि शहजाद के बेटे का 6 नवंबर को निजाम, विक्की और लक्की के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। रात तकरीबन 11 बजे तीनों आरोपियों ने शहजाद के बेटे सैफ को टैगोर नगर के पास रोका और उसके साथ लात घूंसे और रॉड से मारपीट की। सैफ अपने पिता के साथ कोतवाली थाने गया वहां उन्होंने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी कांस्टेबल महेश नेताम को रायपुर SSP ने पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है।

27 घन्टे थाने में रखा

इस मामले में बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और केस खारिज कर दिया गया। 16 नवंबर को साजिद अली ने शहजाद, उसके बेटे सैफ और हाशिम के खिलाफ टिकरापारा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने तीनों को अगले दिन यानी 17 नवंबर को हिरासत में लिया। उसके बाद 27 घंटे थाने में रखा।

परिवार के लगातार दबाव के बाद पुलिस ने 19 नवंबर की रात शर्त के साथ छोड़ा कि अगले दिन आप आएंगे। उसके बाद से शहजाद बेहद तनाव में था। उसे बार-बार ये धमकी दी जा रही थी कि उसके खिलाफ ऐसा केस बनाया जाएगा कि जमानत नहीं मिलेगी। उसी डर से शहजाद ने खुदकुशी कर ली थी।

टिकरापारा पुलिस ने साजिद अली, मोईन, निजाम, लक्की और विक्की समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

सिपाही महेश नेताम का विवादों से रहा नाता

सिपाही महेश नेताम का विवादों से लंबा नाता रहा है। उसके खिलाफ कई शिकायतें भी की गई हैं। पिछले महीने प्रदेश एक फेमस यूट्यूबर में महेश नेताम पर जबरदस्ती मारपीट और गाली-गलौज कर लॉकअप में बंद करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद यूट्यूबर ने अपने खिलाफ हुई घटना का वीडियो बनाया था और सिपाही महेश नेताम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

आत्महत्या के लिए उकसाने पर FIR

अब इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने साजिद अली, मोईन, निजाम, लक्की और विक्की समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनके ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में इन सभी का नाम लिखा था। हालांकि इस FIR में टिकरापारा थाना के पुलिसकर्मी महेश का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा गया है। मृतक ने महेश को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version