रायपुर में आईबी ग्रुप द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय पोल्ट्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होगा। इसमें देश भर से करीब 6000 पोल्ट्री फॉर्मर और ट्रेडर्स शामिल होंगे।
.
बता दें कि आईबी ग्रुप ने देश में लाखों लोगों को पोल्ट्री व्यवसाय से जोड़ा है। ग्रुप की योजना हर 1500 लोगों पर एक चिकन प्रोटीन सेंटर खोलने की है। वर्तमान में 300 लोगों की टीम गांव-गांव में पोल्ट्री फार्म विकसित करने का काम कर रही है।
रायपुर में 8 और 9 अप्रैल को आईबी ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय पोल्ट्री सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
2035 तक छत्तीसगढ़ को पोल्ट्री हब बनाने का लक्ष्य
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि ग्रुप का लक्ष्य 2035 तक छत्तीसगढ़ को पोल्ट्री हब बनाना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका की तरह भारत में भी प्रोटीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। अली ने बताया कि देश में चिकन प्रोटीन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
केंद्र और राज्य सरकार छोटे-बड़े सभी उद्योगों को सहयोग कर रही है। गांव-गांव तक प्रोटीन पहुंचाने के प्रयास में आईबी ग्रुप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।