Homeछत्तीसगढरायपुर में AC ब्लास्ट, कारोबारी सहित 2 की मौत: ऑटोमैटिक डोर...

रायपुर में AC ब्लास्ट, कारोबारी सहित 2 की मौत: ऑटोमैटिक डोर हुए लॉक, दम घुटने से गई जानें; मृतकों में BJP नेता का भाई भी – Chhattisgarh News


रायपुर में शनिवार रात एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी और भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा देवेंद्र नगर में हुआ

.

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें सेकेंड फ्लोर पर कारोबारी आरिफ मंजूर खान (48) की ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। रात करीब 8 बजे दफ्तर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके साथ ही दरवाजे ऑटोमेशन से लॉक हो गए।

मृतकों की पहचान मशरत खान (26) और आरिफ मंजूर खान (48) के रूप में हुई है।

दरवाजा ऑटोमेशन से लॉक था, अंदर भरा था धुआं

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि खिड़की के शीशे तक टूट गए। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था। इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों को सूचना दी गई। इस बीच कमरे में धुआं भरता चला गया।

फायरकर्मी पहुंचे और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब तक अंदर काला धुआं भर चुका था। कारोबारी आरिफ मंजूर के साथ ही उनकी महिला कर्मचारी मशरत खान (26) बेहोश पड़े थे। दोनों को निकालकर फायरकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि AC ब्लास्ट होने से आग लगी और दोनों इससे झुलस गए। या फिर उन्होंने आग लगने के बाद बचने की कोशिश की होगी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमॉर्टम होगा।

हादसे के बाद पूरे कमरे में धुआं भर गया। ये इतना ज्यादा था कि फायरकर्मियों को भी अंदर घुसने में बहुत दिक्कत हो रही थी।

फायरकर्मियों ने कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे हुए हैं और घायलों को बाहर निकाला।

पूरा दफ्तर ऑटोमैटिक सिस्टम संचालित था

पुलिस और फॉरेंसिक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, आरिफ मंजूर के ऑफिस ऑटोमेशन आर्ट का पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक था। जो उनका कारोबार था, वही सिस्टम पूरे ऑफिस में भी लगाया गया था। ऑफिस साउंड प्रूफ था। इसलिए भीतर की आवाज बाहर नहीं आती थी।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ही पूरा सिस्टम ऑपरेट होता था। चर्चा है कि रात 8.30 बजे ऑफिस बंद करने तैयारी में थे। मशरत सामान समेट रही थी। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना पहले कारोबारी आरिफ बाहर निकले थे। महिला स्टाफ के बाहर आने का इंतजार रहे थे।

इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। एसी, होम थिएटर और टीवी फटा। ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए कारोबार भीतर भागे। उनके भीतर जाने के बाद डोर लॉक हुआ इस वजह से महिला स्टाफ के साथ वह भी फंस गए होंगे। सीढ़ियों और गलियारे में आग बुझाने के रेत की बाल्टी रखी थी, वो बिखरी थी। माना जा रहा है कि कारोबारी रेत की बाल्टी लेकर भागे थे, लेकिन हड़बड़ी में गिर गई।

आरिफ मंजूर खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मखमूर खान के छोटे भाई थे। (फाइल फोटो)

इवेंट ऑर्गेनाइजर भी थे आरिफ

हादसे में जान गंवाने वाले आरिफ मंजूर खान के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 21 और छोटा 17 साल का है। परिवार राजातालाब कालीनगर में रहता है। आटोमेशन आर्ट के अलावा आरिफ इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करते थे। उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश में कई जगह फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया था।

आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं। साथ पढ़ने वालों ने बताया कि आरिफ हंसमुख मिजाज के थे।

ब्लास्ट से खिड़की के कांच टूटे

स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

———-

रायपुर में आग लगने की घटना की यह खबर भी पढ़ें…

रायपुर में दो मंजिला कैफे जलकर खाक, VIDEO:अंदर फंसे ग्राहकों को निकाला गया बाहर, दूर से दिख रही थीं लपटें-काला धुआं

रायपुर में 6 सितंबर को एक कैफे में भीषण आग लग गई। इसके चलते लगभग पूरा कैफे जलकर खाक हो गया। आशंका है कि किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया। हादसा सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version