रायबरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली के स्वास्थ्य विभाग में लगी आग। फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।
रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग परिसर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिला स्वास्थ्य विभाग परिसर में हुई।
स्वास्थ्य विभाग परिसर में कंडम गाड़ियां खड़ी थीं। इन गाड़ियों के बगल में कूड़े का ढेर लगा हुआ था। अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने पानी से भरी बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग लगने की घटना को संदिग्ध बताया है। मामले की जांच की जा रही है।