Ashish Kumar Srivastava | रायबरेली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मिल एरिया थाना कोतवाली क्षेत्र के मालिन के पुरवा कस्बे के पास एक बेकाबू ट्रक ने बारातियों से भरी बोलेरो में सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और दो महीने से 8 साल तक के बच्चे शामिल हैं। बोलेरो में सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।