Last Updated:
Magh Maas Rashi Upay 2025: माघ माह में सूर्य देव मकर राशि में होते हैं, और इस महीने में विशेष पूजा-अर्चना का महत्व है. वहीं राशी अनुसार कुछ उपाय किए जाएं, तो कष्ट दूर हो जाते हैं. यह उपाय सकारात्मक फल की प्राप्ति और मानसिक…और पढ़ें
Magh Maas Rashi Upay. पूस पूर्णिमा के समाप्ति के साथ ही माघ का महीना शुरू हो चूका है. माघ का महीना स्नान दान का बेहद खास महत्व होता है. माघ के महीने मे सूर्य देव मकर राशि मे विराजमान रहते हैं. इस महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करने से सारे कष्ट की समाप्ति हो जाती है. वहीं माघ के महीने में राशि के अनुसार विशेष उपाय करना चाहिए. क्या उपाय करें जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने लोकल 18के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा कि 14 जनवरी से माघ महीने की शुरुवात होने वाला है. इस महीने के समापन 12 फरवरी को होने वाला है. माघ के महीने में राशि के अनुसार उपाय अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है.
मेष राशि वाले माघ के महीने में मसूर की दाल दान करना चाहिए.
वृषभ राशि वाले माघ के महीने मे प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के ऊपर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण करें.
मिथुन राशि वाले माघ के महीने में स्नान कर तिल का दान करें पितृ को शांति मिलेगी.
कर्क राशि वाले माघ के महीने में आटे का दान करें रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा.
सिंह राशि वाले माघ के महीने में चावल दाल का दान करें शुभ फल की प्राप्ति होगी.
कन्या राशि वाले माघ के महीने में जल में तिल मिलाकर स्नान करें हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी.
तुला राशि वाले माघ के महीने मे हर शनिवार मंगलवार भगवान हनुमान जी की पूजा करें लालपुष्प अर्पण करे.
वृश्चिक राशि वाले माघ के महीने में अन्न का दान करें शुभ फल की प्राप्ति होगी.
धनु राशि वाले माघ के महीने में स्नान कर भगवान सूर्य देव की आराधना करें.
मकर राशि वाले माघ के महीने में दाल, चना और चावल का दान करें.
कुंभ राशि वाले माघ के महीने में तिल के तेल से शनिदेव को स्नान कराये.
मीन राशि वाले भी माघ के महीने में तिल के तेल से शनिदेव को स्नान कराये मानसिक शांति मिलेगी हर कार्य पूर्ण होगा.
Deoghar,Jharkhand
January 19, 2025, 21:02 IST
राशि के अनुसार माघ के महीने में करें विशेष उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.