Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय दिव्यांग सेना का मथुरा में प्रदर्शन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री...

राष्ट्रीय दिव्यांग सेना का मथुरा में प्रदर्शन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन – Mathura News


DM को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय दिव्यांग सेना ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है

मंगलवार को राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के बैनर तले मथुरा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के पदाधिकारियों ने मांग की कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों का अपमान किया है उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्

.

व्हील चेयर पर पहुंचे दिव्यांग

राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित DM ऑफिस पर व्हील चेयर और वैशाखी के सहारे प्रदर्शन करने पहुंचे। DM ऑफिस पहुंचे दिव्यांगों की आवाज सुनकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह अपने चैंबर से उठकर बाहर आए और उनकी समस्या सुनी।

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांग सेना के पदाधिकारी

CM ने की व्यंग टिप्पणी

प्रदर्शन में शामिल एडवोकेट बी पी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव ने दिव्यांगों पर व्यंग टिप्पणी की है। उन्होंने खंडित मूर्ति की तुलना दिव्यांगों से की है। उन्होंने कहा है कि जो अंग भंग विकलांग हैं खंडित मूर्ति है उसे फेंक देना चाहिए। एडवोकेट बी पी सिंह ने कहा कि वह ज्ञापन देने आए हैं लेकिन यहां रैंप नहीं है जिसकी बजह से वह लोग जिलाधिकारी के चैंबर में नहीं जा सकते। इसलिए DM बाहर आएं और उनसे ज्ञापन लें।

प्रदर्शन करने लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने व्यंग टिप्पणी की है

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत किया जाए मुकद्दमा दर्ज

प्रदर्शन करने पहुंचे दिव्यांगों ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव ने अपना संवैधानिक अधिकार खो दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल उनको पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को भेदभाव पूर्ण सोच रखना प्रदेश और देश के लिए घातक है। दिव्यांगों ने मांग की कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया जाए। अन्यथा दिव्यांग देश भर में प्रदर्शन करेंगे।

यह रहे मौजूद

प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों में श्याम वीर सिंह,राधिका रसिक दीदी,रजनी,सांवलिया, सोनू,कैप्टन राजेंद्र,भूपेंद्र,वीर नारायण,तुलसी दास,मनोज,हरवीर,महेश,राजीव आदि उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version