Homeबिहारराहुल की मीटिंग के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह: अल्लावरु बोले- मीटिंग...

राहुल की मीटिंग के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह: अल्लावरु बोले- मीटिंग के बाद तय होगा सीएम फेस, अखिलेश बोले- तेजस्वी ही नेता – Patna News


दिल्ली में बिहार प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद बिहार प्रभारी अल्लावरू।

राहुल गांधी की बिहार प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद अब बिहार कांग्रेस का अंतर्कलह सामने आ गया है। मीटिंग के बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने मंगलवार को तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस मानने से इनकार कर दिया है।

.

एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी से सांसद अखिलेश सिंह ने दिल्ली में दो टूक कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी के नाम पर किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं है।

पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करती हुईं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह।

कांग्रेस विधायक बोलीं- तेजस्वी ही नेता रहेंगे

वहीं मीटिंग के बाद दिल्ली से लौटी हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘जब हम महागठबंधन में है और तेजस्वी यादव उसके सीएम फेस हैं तो वे हमारे भी नेता रहेंगे।’ इधर, अल्लावरु ने दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मीटिंग में बिहार को लेकर गंभीर चर्चा हुई है। बिहार में सारे कांग्रेसियों के साथ अभी मजबूती से काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी की रणनीति आने वाले दिनों में पता चल जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version