Homeराज्य-शहरराहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़की पंजाब कांग्रेस: सांसद रंधावा बोले-CM...

राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़की पंजाब कांग्रेस: सांसद रंधावा बोले-CM मान पहले अपने गिरेबान में झांकें, नेतृत्व पर उठाए थे सवाल – Chandigarh News


गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सुखविंदर सि

.

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भगवंत मान द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी भगवंत मान की घटिया मानसिकता और संकीर्ण सोच का परिचायक है। जिससे साबित हो गया है कि भगवंत मान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।

उन्होंने भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में भाजपा के साथ मिलकर किसानों, दलितों, व्यापारियों और अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं, न कि आपकी तरह लोगों के सवालों से भाग रहे हैं। सांसद रंधावा ने आगे कहा- राहुल गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए देशभर में हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

CM मान ने टीवी शो में क्या कहा था, पढ़ें….

बता दें कि सीएम भगवंत मान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा था कि राहुल गांधी में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है और जब भगवान ने यह गुण नहीं दिया, तो जबरदस्ती उन्हें नेता बनाने की कोशिश क्यों की जा रही है।

मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा था कि यह कोई पारिवारिक जागीर नहीं है कि पिता के बाद बेटा ही कमान संभाल ले। कृपया उन्हें छोड़ दीजिए। बेचारे को खुद नहीं समझ आ रहा कि वह कहां फंस गए हैं।” कांग्रेस नेता संसद में महत्वपूर्ण सत्रों के दौरान अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। कभी वह अपनी नानी और मामा के पास इटली चले जाते हैं, तो कभी किसी जरूरी सत्र के दौरान अमेरिका में होते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version