Homeटेक - ऑटोरियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज कल लॉन्च होगी: इसमें 80W चार्जिंग के...

रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज कल लॉन्च होगी: इसमें 80W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी, MD7300 प्रोसेसर और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000


मुंबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल यानी 29 अगस्त को ‘रियलमी 13 5G’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफॉर्म की है।

रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं…

रियलमी 13 5G, रियलमी 13+ 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी 13 5G में कंपनी 6.72 इंच की LTPS डिस्प्ले दे सकती है, जो फुल HD+ को सपोर्ट करेगा। वहीं, रियलमी 13+ 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
  • रियर कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्रायमरी कैमरा दे सकती है। वहीं, दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
  • सेल्फी कैमरा : वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी 13 5G में 16MP और रियलमी 13+ 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पॉवर बैकअप के लिए कंपनी फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh और 4,880mAh की बैटरी दे सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद इस फोन में 1 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।

रियलमी 13 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी चार स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से शुरू हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version