Homeराज्य-शहररिश्वत मामले में फंसे खिरकिया नपा सीएमओ का मामला: भीम आर्मी...

रिश्वत मामले में फंसे खिरकिया नपा सीएमओ का मामला: भीम आर्मी और एससी-एसटी संगठन ने कार्रवाई को गलत बताया; जांच की मांग की – Harda News


हरदा में खिरकिया नगर परिषद के सीएमओ आत्माराम सांवरे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। लोकायुक्त टीम ने सीएमओ को मंगलवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

.

मामला भगवानदास सेन की शिकायत पर आधारित था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएमओ ने मकान बनाने की अनुमति के लिए रिश्वत मांगी थी। लेकिन, अब भीम आर्मी और एससी-एसटी युवा संघ ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

संयुक्त कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दोनों संगठनों ने संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा है। एससी-एसटी युवा संघ के अध्यक्ष राहुल पवारे और भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव का कहना है कि यह एक षड्यंत्र है। उनका आरोप है कि शिकायतकर्ता भगवानदास सेन के बेटे करण सेन के खिलाफ आवास योजना में पैसे लेने की शिकायतें आ रही थीं। इसी वजह से सीएमओ ने करण को आवास संबंधी शाखा से हटा दिया था।

जांच कमेटी बनाने की मांग

संगठनों का दावा है कि जिस फाइल के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है, वह पहले ही पास हो चुकी थी। उनका कहना है कि भगवानदास सेन ने जबरदस्ती सीएमओ के हाथ में पैसे रखे। केमिकल सिर्फ सीएमओ की हथेली पर मिला, उंगलियों पर नहीं, जो साबित करता है कि उन्होंने खुद से पैसे नहीं लिए।

भीम आर्मी और एससी-एसटी युवा संघ ने वरिष्ठ अधिकारियों की जांच कमेटी बनाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान भीम आर्मी खिरकिया नगर अध्यक्ष मंगलेश पांडे सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version