Homeछत्तीसगढरिसर्च मड़ई में बताया नवाचार, कलेक्टर ने सराहा - Dhamtari News

रिसर्च मड़ई में बताया नवाचार, कलेक्टर ने सराहा – Dhamtari News



.

शिक्षकों के अकादमिक चर्चा के लिए 16 अप्रैल को डाईट, समग्र शिक्षा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा “रिसर्च मड़ई’ का आयोजन धमतरी के अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारी एवं शोधपरक कार्यों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

मुख्य अतिथि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के नवाचारी प्रयोग बच्चों के समग्र विकास एवं गुणवत्तापूर्ण अधिगम की दिशा में अत्यंत उपयोगी है। कलेक्टर ने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ अनुभवों को साझा किया और बताया कि एक शिक्षक का कार्य क्यों एवं कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा शिक्षकों को मिल रहे सहयोग को भी उन्होंने सराहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जिले के 78 शिक्षक एवं प्रधानपाठकों ने सहभागिता की।

14 शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों ने अपने विद्यालयों में किए गए व्यवस्थित प्रयासों को प्रस्तुत किया, जिनके माध्यम से बच्चों के सीखने में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया गया। इन प्रस्तुतियों में शिक्षकों की प्रतिबद्धता, रचनात्मकता एवं बाल केंद्रित शिक्षण शामिल है। सीखा संवाद करना अधिकारियों ने शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारी प्रयासों को प्रोत्साहन प्रदान किया और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजनों को शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा सुनियोजित एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की गई, इसमें सहभागियों को संवाद, प्रस्तुति एवं सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस आयोजन ने यह दर्शाया कि शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी और नवाचारों से विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई दिशा मिल रही है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version