रीवा में गुरुवार शाम बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सरकार को अंबेडकर विरोधी और संविधान विरोधी बताया। इस दौर
.
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित अंबेडकर प्रतिभा के पास बैठकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर जिस तरह से बयान दे रहे हैं। बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, यह बयान भाजपा की सोच को प्रदर्शित करता है। जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से कहा था- अंबेडकर जितना नाम अगर भगवान का लिया होता तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस बयान के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बर्खास्त करने की मांग की। विपक्ष शाह से माफी की मांग को लेकर दो दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहा है।
शाह ने 18 दिसंबर को अपने बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- विपक्ष मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है। इस बीच संसद परिसर में 19 दिसंबर को INDIA और NDA सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए।
तस्वीरों में देखिए,,,,