रीवा में नव विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। बताया गया कि नव विवाहिता की शादी जून में हुई थी। शादी हुए सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं इस कारण पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।
.
पुलिस के मुताबिक नव विवाहित का मायका कोठार गांव में है जबकि उसका ससुराल हरदिलाल गांव में है। नव विवाहिता की सास का कहना है कि उसने किसी तरह के तनाव की कोई जानकारी नहीं दी। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने शोर किया, उसने मुझसे कहा कि मम्मी मुझे बचा लो। मैंने उससे पूछा कि आखिरकार तुमने ऐसा कदम क्यों उठाया। इस बीच वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी।
सास ने बताया कि एक दिन पहले ही रात में उसकी बात मायके वालों से हुई थी। मेरा बेटा संतोष पटेल मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। लगभग ढाई महीने से घर नहीं लौटा है। काम की वजह से वह घर नहीं आ पाया।
मां को भी नहीं पता बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया नव विवाहिता की मां ने बताया कि ससुराल से फोन आया कि बेटी ने जहरीली गोली निगल ली। सूचना मिलते ही हम आनन-फानन में घर से निकल गए। ससुराल वाले बेटी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुझे इस बारे में नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया। ससुराल वालों ने ही हमें अचानक जानकारी दी।