करछना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र में रीवा राज्य मार्ग पर एक हादसा हुआ। कोल्ड्रिंक से भरी एक मैजिक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वाहन लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया।
हादसे में मैजिक का चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद कोल्ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखर गईं।
घटना की सूचना मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पलटी हुई मैजिक को सड़क से हटाया गया। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार, मैजिक नैनी के डांडी से कोल्ड्रिंक की बोतलें और पेटियां लेकर सप्लाई के लिए जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम से इस संबंध में संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा।