Homeविदेशरूस का यूक्रेन पर 267 ड्रोन से हमला: जंग के 3...

रूस का यूक्रेन पर 267 ड्रोन से हमला: जंग के 3 साल पूरे होने पर 13 इलाकों पर अटैक; यूक्रेन का जवाबी हमला नाकाम


मॉस्को2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यूक्रेन के नीप्रोप्रेतोवस्क इलाके में हमले से एक घर में आग लग गई। - Dainik Bhaskar

यूक्रेन के नीप्रोप्रेतोवस्क इलाके में हमले से एक घर में आग लग गई।

रूस ने यूक्रेन पर शनिवार रात एक साथ 267 ड्रोनों से हमला किया। यह हमला यूक्रेन जंग के तीन साल पूरे होने से ठीक एक दिन पहले किया गया है। यूक्रेन के एयर फोर्स कमांड के प्रवक्ता यूरी इग्नात ने कहा कि यह पहली बार है जब रूस ने एक साथ इतने ड्रोन दागे हैं। ये हमला 13 जगहों पर हुआ।

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक खार्किव, पोल्तावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मायकोलाइव और ओडेसा समेत कम से कम 13 इलाकों में ड्रोन हमला किया गया। यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि रूस ने 3 बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी हैं।

बीबीसी के मुताबिक इस हमले में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक अब तक इसमें 3 लोग घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खेरसॉन में दो लोग मारे गए हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा क्रीवी रीह में भी एक शख्स की मौत हुई है। क्रीवी रीह एक इंडस्ट्रियल सिटी है जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पैदा हुए थे।

इसके जवाब में यूक्रेन ने भी रूस पर हमला किया है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने 20 ड्रोनों से हमला किया। लेकिन उन्होंने सभी ड्रोन को मार गिराया है।

हमले की 4 तस्वीरें…

यूक्रेन के क्रीव रीह इलाके में ड्रोन के हमले के बाद घर में आग लग गई। (सोर्स- रॉयटर्स)

रूसी ड्रोन की तलाश के लिए यूक्रेनी सेना ने फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया।

रूसी ड्रोन हमले के दौरान यूक्रेनी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और उसे हवा में ही मार गिराया।

हमले में एक कुत्ता घायल हो गया। उसे रेस्क्यू करती यूक्रेन की इमरजेंसी टीम। (सोर्स-रॉयटर्स)

यूक्रेन ने 138 ड्रोन मारने का दावा किया यूक्रेन की डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि उन्होंने 138 ड्रोन्स को मार गिराया है। जबकि 119 डिकॉय ड्रोन थे। डिकॉय ड्रोन हथियारों से लैश नहीं होते हैं। इनका इस्तेमाल दुश्मन का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है। खबर अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version