Homeबिजनेसरेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव इंडिया की बची हुई हिस्सेदीर खरीदेगा रेनॉल्ट ग्रुप: निसान...

रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव इंडिया की बची हुई हिस्सेदीर खरीदेगा रेनॉल्ट ग्रुप: निसान मोटर कॉर्प के साथ यह डील होगी, इसके पास अभी जॉइंट वेंचर की 51% हिस्सेदारी



मुंबई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेनॉल्ट ग्रुप ने सोमवार (31 मार्च) को ऐलान किया है कि वह रेनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की बची हुई 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। वर्तमान में यह हिस्सेदारी निसान मोटर कॉर्प के पास है।

यह कदम उनकी पार्टनरशिप के चल रहे रिस्ट्रक्चरिंग यानी पुनर्गठन का हिस्सा है। दोनों ऑटोमेकर अपनी क्रॉस-शेयर-होल्डिंग में बदलाव करने पर भी सहमत हुए हैं, जिसके तहत अब दोनों पक्षों के पास अपनी हिस्सेदारी 15% से घटाकर 10% करने का ऑप्शन होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version