रेवाड़ी पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के रवाड़ी में CIA – 1 टीम ने बावल इडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी से कार्बोरेटर चोरी के मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के प्रयागराज जिला में चीखठा नरवर गांव निवासी सुधीर उर्फ़ अनिकेत, नरेंद्र
.
CIA वन इंचार्ज सुमेर ने बताया की यूकल लिमिटेड कंपनी के प्लांट हेड जेके वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि 25 दिसंबर 2023 की रात को कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति उनकी कंपनी के गोदाम से खिड़की उखाड़कर 34 बॉक्स कार्बोरेटर चोरी करके ले गए हैं। जो चोरी हुए बॉक्स में कुल 955 कार्बोटर थे। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी सलेशपाल, मिथुन, शिवम शुक्ला व दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
2 दिन के रिमांड पर आरोपी
जो इस मामले में CIA-1 रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त तीन और आरोपी यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चोखठा नरवर निवासी सुधीर कुमार उर्फ अनिकेत, नरेंद्र कुमार उर्फ नवीन व प्रवीण सिंह उर्फ पुतुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के संलिप्त होने और माल बरामदगी के लिए पता लगाया जाएगा।