Homeहरियाणारेवाड़ी में शराब ठेकेदार का ईंट मार कर सिर फोड़ा: कैश...

रेवाड़ी में शराब ठेकेदार का ईंट मार कर सिर फोड़ा: कैश छीन ले गया युवक, गाड़ी का भी तोड़ा शीशा, केस दर्ज – Rewari News



हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने शराब ठेकेदार सिर ईंट मारकर फोड़ दिया। वहीं ठेकेदार की गाड़ी का भी शीशा तोड़ा है। आरोपी ठेकेदार से कैश छीनकर फरार हो गया। रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

रेवाड़ी के पिथनवास गांव निवासी सोमवीर ने बताया कि उसने कसौली निवासी संजय के साथ सांपली गांव में शराब ठेका ले रखा है। वे शाम के समय ठेके पर खुले रुपए देने जा रहे थे। जब वे सांपली गांव की फिरनी पर थे तो एक युवक ने उनके साथ बाइक तिरछी करके लगा दी और उन्हें नीचे उतरने को कहा। वे नीचे नहीं उतरे तो कार के अगले शीशे पर ईंट मारी। शीशा टूट गया तो वे नीचे उतर आए। इसी दौरान युवक ने एक ईंट उसके सिर में मार दी। जिससे उसे 8 टांके आए हैं। युवक ने उससे 4300 रुपए छीन लिए। जिसके बाद वह फरार हो गया। युवक सांपली गांव का ही कमन है।

कर लिया है मामला दर्ज : जांच अधिकारी

कसौला थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि शराब ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शराब ठेकेदार के सिर में चोट आई है, वहीं गाड़ी का भी शीशा टूटा हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version