Homeमध्य प्रदेशरोइंग और कराटे चैंपियनशिप में MP के खिलाड़ियों का प्रदर्शन: 11...

रोइंग और कराटे चैंपियनशिप में MP के खिलाड़ियों का प्रदर्शन: 11 स्वर्ण पदकों के साथ जीते कुल 21 पदक, कराटे चैंपियनशिप में मप्र. ओवरऑल चैंपियन – Bhopal News


मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप 2025 और चौथी किओ राष्ट्रीय सीनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़

.

रोइंग चैंपियनशिप में म.प्र. का शानदार प्रदर्शन

स्वर्ण पदक:

  • मेन्स कॉक्सलेस 4 (2000 मी.) – बंटी सेंधव, राघव सरन, प्रयश, धीरज वर्मा
  • डबल कॉक्सलेस स्कल (2000 मी.) – अर्जुन गुर्जर, वेदांश तहरिया
  • डबल स्कल्स (2000 मी.) – हरिओम ठाकुर, अमन सिंह
  • ओपन मेन्स क्वार्टरपुल स्कल्स (2000 मी.) – अमन सिंह, वेदांश तहरिया, अरविंद गुर्जर, हरिओम ठाकुर

रोइंग में मध्य प्रदेश काे स्वर्ण पदक।

कांस्य पदक:

  • ओपन मेन्स कॉक्सलेस-4 (2000 मी.) – गोपाला वर्मा, अक्षय यादव, भागीरथ कुशवाह, उदय प्रताप सिंह
  • ओपन मेन सिंगल स्कल्स (500 मी.) – आदित्य सिंह
  • मेन सिंगल स्कल्स (500 मी.) – अमन सिंह
  • मेन्स डबल स्कल्स (500 मी.) – हरिओम ठाकुर, अमन सिंह
  • ओपन मेन्स कॉक्सलेस-4 (500 मी.) – गोपाला वर्मा, अक्षय यादव, भागीरथ कुशवाह, उदय प्रताप सिंह
  • कराटे चैंपियनशिप में म.प्र. ओवरऑल चैंपियन

कराटे चैंपियनशिप में म.प्र. ओवरऑल चैंपियन

स्वर्ण पदक विजेता:

  • अंडर-21 (68 किग्रा.) – कु. कल्याणी विश्वकर्मा
  • सीनियर (60 किग्रा.) – गौरव सिंधिया
  • इंटेलेक्चुअली इम्पेयर्ड (K-22) – कु. कीर्ति श्रीवास्तव
  • अंडर-21 (45 किग्रा.) – तृप्ति पाल
  • अंडर-21 (60 किग्रा.) – शशांक तिवारी
  • अंडर-21 (75 किग्रा.) – प्रियांक भदौरिया
  • सीनियर टीम कुमीते (पुरुष) – राजवीर सिंह, केतन रायकवार, गौरव सिंधिया, साहिल बर्मन, प्रियांक भदौरिया, मोहित पीयूष, शिवम झारिया

कराटे में मध्य प्रदेश रहा ओवर ऑल चैंपियन।

रजत व कांस्य पदक:

  • अंडर-21 (50 किग्रा.) – कु. आरती तिवारी

कांस्य

  • सीनियर (68 किग्रा.) – कु. कल्याणी विश्वकर्मा
  • सीनियर टीम कुमीते (महिला) – कल्याणी विश्वकर्मा, गार्गी सिंह परिहार, सपना पांडे, आरती मालवीय, ऋतु ठाकुर
  • अंडर-21 (काता) – मुस्कान मांझी
  • सीनियर (67 किग्रा.) – दीपक रौथान

खेल मंत्री ने दी बधाई प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राकेश कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version