.
रोटरी क्लब ऑफ जालंधर जोन ने शुक्रवार को पीएपी ग्राउंड में रोटरी क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत की। इसमें रोटरी क्लब इंटरनेशनल टीम जिला 3070 की पांच टीमें, जिला 3080 की एक टीम और जिला 3090 की 2 टीमें भाग ले रही हैं। इस लीग का उद्घाटन डीजीई रोहित ओबेरॉय ने किया। उनके साथ गुरजीत सिंह सेखों, सुरेंद्र सेठ और ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉक्टर यूएस घई भी शामिल थे।
पहला मैच जेके वॉरियर्स और टिब्बी टीचर क्लब के बीच खेला गया। जेके वॉरियर्स ने टॉस जीत कर अपनी पारी की शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। मैच में जेपी सिंह ने 18 चौके और दो छक्के की मदद से 56 गेंदों में 109 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। विरोध में उतरी टिब्बी टीचर क्लब की टीम टारगेट पूरा करने में असफल रही।
दूसरा मैच पठानकोट मिड टाउन टाइगर्स और जालंधर थंडर्स के मध्य खेला गया। पठानकोट मिड टाउन टाइगर्स ने टॉस जीतकर अपनी पारी की शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 166 रन बनाए। इस मैच में श्रेय गुप्ता ने 59 गेंदों में 97 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। विरोध में उतरी जालंधर थंडर्स की टीम दिया टारगेट पूरा करने में असफल रही।
तीसरा मैच पंजाब टाइगर्स 3090 और लुधियाना किंग्स के मध्य खेला गया। पंजाब टाइगर्स 3090 ने टॉस जीतकर अपनी पारी की शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए और लुधियाना किंग्स की टीम को पछाड़ दिया। मैन ऑफ द मैच रोहित चौधरी को घोषित किया गया, जिन्होंने 5 विकेट लेकर 19 रन दिए।
चौथा मैच हिमाचल हरिकेन और रोपड़ रॉयल के भी मध्य खेला गया। हिमाचल हरिकेन ने टॉस जीतकर अपनी पारी की शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 174 रन बनाए। इस मैच में श्रेय गुप्ता ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 23 गेंदों में 45 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
क्रिकेट लीग में जोनल चेयर फिटनेस एंड रिहैब की डॉक्टर मनदीप सिंह की टीम खिलाड़ियों को हर तरह की फर्स्ट एड देने के लिए शामिल रही। इस अवसर पर कुलवंत सिंह, डॉक्टर नरेंद्र पाल ंमौजूद रहे। टीम के खिलाड़ियों के साथ मेहमान। (दाएं) रोटरी क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत व मेहमानों का स्वागत करते आयोजक।