रोहतक की निर्मल कॉलोनी में पानी का सैंपल भरते हुए अधिकारी।
रोहतक में पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। कहीं पानी की सप्लाई नहीं हो रही तो कहीं गंदा पानी नलों से आ रहा है, जिसके कारण लोगों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। ऐसे में पंचकुला से एक टीम रोहतक पहुंची और कॉलोनियों में जाकर पानी के सैंपल एकत्रित क
.
पंचकुला से आई टीम ने हर कॉलोनी में जाकर पानी के बारे में लोगों से पूछा और सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में रखवाया। टीम ने हर वार्ड की कॉलोनियों से 10-10 सैंपल लिए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग के हेड ऑफिस से यह निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे।
निर्मल कॉलोनी में पानी का सैंपल लेते हुए पंचकुला से आए अधिकारी।
पानी की करवाई जाएगी जांच पंचकुला से पहुंची टीम ने हर वार्ड में पार्षदों के साथ मिलकर पानी के सैंपल लिए। जिन कॉलोनियों में गंदे पानी की समस्या अधिक थी या पानी ही नहीं पहुंच रहा था, उन कॉलोनियों में जाकर लोगों से बात की और सैंपल भी लिए। लोगों ने बताया कि पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिससे परेशानी अधिक बढ़ गई है।
निर्मल कॉलोनी में पानी का सैंपल लेते हुए।
हेड ऑफिस से मिला आदेश पंचकुला से जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता राजेश रोहिल्ला ने बताया कि रोहतक में गंदे पानी की समस्या को लेकर काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर हेड ऑफिस से उनकी ड्यूटी लगाई गई, ताकि शहरवासियों को पीने के पानी की सुविधा दी जा सके। इसी के चलते पानी के सैंपल ले रहे हैं।
कॉलोनी में पानी का सैंपल भरते हुए अधिकारी।
नहर में नहीं था पानी, जिससे बढ़ी परेशानी राजेश रोहिल्ला ने बताया कि रोहतक में रॉ वाटर स्टोरेज न होने के कारण परेशानी हुई। नहर में भी पानी नहीं था, जिससे जलघरों में भी पानी खत्म हो गया। अब नहर में पानी आ चुका है और जलघरों में भी पानी भरा जा रहा है। जल्द ही पानी की समस्या का समाधान हो लाएगा।
कॉलोनी में पानी का सैंपल लेने पहुंचे अधिकारी।
पानी की बर्बादी करने पर लगेगा जुर्माना राजेश रोहिल्ला ने बताया कि सर्विस स्टेशनों व आरओ वाटर पर पीने के पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। सर्विस स्टेशनों पर अगर कोई पीने के पानी से गाड़ी धोते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 10 हजार रुपए तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है।