Homeहरियाणारोहतक में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर कुचला: युवाओं ने...

रोहतक में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर कुचला: युवाओं ने पाक मुर्दाबाद के लगाए नारे, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग – Rohtak News


रोहतक में जींद रोड पर बनाया गया पाक का झंडा।

रोहतक के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जींद रोड पर लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया और उसे कुचलते हुए पाक मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

.

जींद रोड पर युवकों ने सड़क के बीच में पेंट से पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज बनाया और जूते व चप्पल पहनकर झंडे के ऊपर खड़े हो गए। साथ ही पाक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने झंडे को मिटाने की बात कही तो इसका विरोध किया और सड़क पर बनाए पाक के झंडे को ज्यों का त्यों रखा और उसके ऊपर से वाहन गुजरते रहे।

रोहतक के जींद रोड पर पाक के झंडे के ऊपर से गुजरते लोग।

किसानों को दिल्ली तक नहीं जाने देते, आतंकवादी कैसे घुस रहे एक महिला ने कहा कि पहलगाम में हमारे 25 लोग मारे गए हैं और पाक मुर्दाबाद के नारे तो हमेशा से लगाते आए है। हम कोई गलत काम तो नहीं कर रहे। देश के किसानों को दिल्ली तक नहीं जाने देते, रोहतक के किसानों को जाने नहीं देते, फिर आतंकवादी देश में कैसे घुसकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

रोहतक के जींद रोड पर पाक के झंडे के ऊपर से गुजरते वाहन।

किसान की बेटी हूं, सड़क पर लड़ाई लड़ते रहे महिला ने कहा कि सड़क पर ही तो पाक का झंडा बनाया है। हम रोड का टैक्स भरते हैं। हम कोई जातिवाद तो नहीं फैला रहे, पाक मुर्दाबाद के नारे ही तो लगा रहे है। जिसने शिकायत की है, उसे शर्म आनी चाहिए। पाक के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

रोहतक के जींद रोड पर प्रदर्शन करते लोग।

चौक पर 1 मई को करेंगे आंदोलन पाक मुर्दाबाद के नारे लगा रहे युवाओं को देखकर किसी राहगीर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस आने के बाद प्रदर्शनकारी खफा हो गए और पाकिस्तान के सड़क पर बने झंडे पर खड़े होकर सरेआम चेतावनी दी कि किसी ने झंडे को मिटाने का प्रयास किया तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।

रोहतक के जींद रोड पर प्रदर्शन करते लोग।

झंडे के साथ सड़क पर लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद जींद रोड पर बनाए झंडे के साथ युवाओं ने पेंट से पाकिस्तान मुर्दाबाद भी लिखा हुआ है। हालांकि शाम के समय युवाओं द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन युवाओं के आक्रोश को देखते हुए वह वापस लौट गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version