रोहतक में डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी।
हरियाणा के रोहतक जिले में नशा तस्करी करते हुए सीआईए-2 ने 4 युवकों को आईएमटी चौक के पास काबू किया। आरोपी बैलनो गाड़ी से दूसरी गाड़ी को झज्जर से टोचन कर रोहतक लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर पूछताछ की।
.
सीआईए-2 इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशा तस्करी कर रोहतक आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर आईएमटी चौक पर नाकाबंदी की। रात को एक बैलनो गाड़ी दूसरी गाड़ी को टोचन करते हुए झज्जर की तरफ से आ रही थी।
पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी से 7 प्लास्टिक के कट्टों में नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ का वजन करवाया तो कुल वजन 157 किलो 430 ग्राम निकला। पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू कर लिया।
आरोपियों की हुई पहचान सीआईए-2 प्रभारी सतीश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पराग निवासी डीसी कालोनी भिवानी, दीपक उर्फ लाडू निवासी नौरंगाबाद हाल बावडी गेट भिवानी, दीपक उर्फ दीपू निवासी शांति नगर नजदीक होली चाइल्ड स्कूल भिवानी व कनिष्क निवासी रानीला जिला चरखी दादरी हाल भारत नगर भिवानी के रूप में हुई।
5 दिन के रिमांड पर लिए आरोपी सीआईए-2 प्रभारी सतीश ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पकड़ी गई गाड़ियों में बैलनो से 57 किलो 160 ग्राम व दूसरी गाड़ी से 100 किलो 270 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है।