रोहतक की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 370 ग्राम चरस बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी पीएसआई मनोज के अनुसार, स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व में टीम रोहतक-भिवानी रोड पर शुगर मिल के पास गश्त कर रही थी। सूचना के आधार पर सुनारिया से महम मार्ग पर नाकाबंदी की गई। संदिग्ध आल्टो कार (नंबर एचआर 15 ई 3324) को रोककर जांच की गई। कार में सवार तीनों युवकों की पहचान भैणी चंद्रपाल, महम रोहतक के रहने वाले विक्रम, रवि और रामनिवास के रूप में हुई। तलाशी के दौरान रवि के पास से 370 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बहुअकबरपुर में मामला दर्ज कर लिया है। मामला संख्या 56/2025 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Source link