Homeहरियाणारोहतक MDU में स्टूडेंट पर फायरिंग करने वाले काबू: 2 साल...

रोहतक MDU में स्टूडेंट पर फायरिंग करने वाले काबू: 2 साल पहले हुए झगड़े की रंजिश में बरसाई थी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार – Rohtak News


पुलिस द्वारा एमडीयू में छात्र पर फायरिंग करने के गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी

रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में युवक पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

.

सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव खेड़ी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस में केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू मे आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट मे चाय पीने चला गया।

30 दिसंबर को फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

गाड़ी सवार युवकों ने की थी फायरिंग विक्की व हितेश वापस चलने लगे तो हितेश गाड़ी मे बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुए चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लड़के लाठी-डंडो व हथियारों सहित वहां आए। जिन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल मे छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

2 आरोपी गिरफ्तार मामले की जांच सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश को सौंपी गई। जांच के दौरान एएसआई कुलदीप के नेतृत्व में आरोपी रोहतक के गांव मोखरा हाल राम गोपाल कॉलोनी निवासी रोबिन व गांव गरनावठी निवासी देव को गिरफ्तार किया गया है। युवकों ने करीब 2 साल पहले हुए झगड़े की पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version