आज अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर आपके लखनऊ की हर जरूरी खबर मिलेगी।
.
यहां पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें… शहर में क्रिसमस की धूम रही। बैंक के 42 लॉकर चोरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बाघ का बढ़ता जा रहा डर, अब पकडने के लिए दुधवा से आएगा हाथी। लखनऊ में 10 फीट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण हुआ…
1- लखनऊ में बैंक लॉकर काटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार:गाजीपुर में साथी का एनकाउंटर देख भाग निकला था, 25 हजार का इनाम था
लखनऊ में 22 दिसंबर की रात इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड विपिन वर्मा को पुलिस ने गाजीपुर के जमानियां से पकड़ा है।
गाजीपुर में मुठभेड़ में मारे गए सन्नी दयाल के साथ विपिन भी था। लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस लगातार विपिन की तलाश कर रही थी। बुधवार को गाजीपुर में सर्चिंग के दौरान पुलिस ने विपिन को मदनपुरा मोड़ के पास पकड़ लिया। विपिन के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 6,830 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
2- बाघ को पकड़ने के लिए दुधवा से आएगा हाथी:लखनऊ में अब जंगली सुअर का किया शिकार, 100 मीटर दूर बैठी रह गई वन विभाग की टीम
लखनऊ के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) में 24 दिन से बाघ आजाद घूम रहा है। इससे बाघ की दहशत बढ़ती जा रही है। मंगलवार रात बाघ ने जंगली सुअर का शिकार किया है। बाघ ने जंगली सुअर को भी उसी एरिया में वहीं मारा है जहां सांड का शिकार किया था।
बाघ मृत पड़े सांड से 100 मीटर दूर दाईं तरफ मीठे नगर जाने वाले खड़ंजे के पुल के नीचे सुअर को मारा। जबकि वन विभाग की टीम कुछ दूरी पर मौजूद रहे, लेकिन टीम को भनक तक नहीं लगी और बाघ सुअर का शिकार कर चला गया। पढ़ें पूरी खबर…
3- राजनाथ बोले- मैं किसी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं करता:PM एक संस्था; योगी डायनामिक CM, धार्मिक काम में बाधा नहीं आने दी
लखनऊ में राजनाथ सिंह ने कहा- मैं किसी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं करता हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री एक संस्था है। योगी आदित्यनाथ डायनामिक चीफ मिनिस्टर हैं। उन्होंने यूपी में किसी भी धार्मिक काम में बाधा नहीं आने दी।
रक्षा मंत्री ने कहा- राजीव गांधी ने कहा था कि वह 100 रूपए भेजते हैं तो 14 रुपए ही नीचे (आम आदमी तक) पहुंचता है, लेकिन मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम लागू की। अब पूरा 100 रुपए आम आदमी तक पहुंच रहा। पढ़ें पूरी खबर…
4- लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला:CHC कट के पास हुआ हादसा, रॉन्ग साइड से आ रहा था बाइक सवार
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
गोसाईगंज सीएचसी कट के पास रात करीब आठ बजे ट्रक शेखनापुर से गोसाईगंज की ओर आ रहा था। सीएचसी कट के पास बाइक सवार जय सिंह यादव (32) को टक्कर मार दी। जिससे जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को सीएचसी अस्पताल ले गई, जहां पर मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
5- लखनऊ के चर्च में ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’:इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली ने श्रीमद्भगवद्गीता बांटी, मौलाना बोले- मुस्लिमों का चर्च जाना नाजायज
यूपी में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। प्रभु यीशु के मानवता के लिए किए गए त्याग, बलिदान को याद किया गया। प्रेयर के बाद सभी ने एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ के हजरतगंज में राजधानी के सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च में लोग सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली भी चर्च पहुंची और हरे राम-हरे कृष्णा का भजन गाने लगी। चर्च में आए लोग भी कीर्तन मंडली के साथ झूमते हुए भजन गाने लगे। पढ़ें पूरी खबर…
6- लखनऊ में आग लगी तो मिली अवैध शराब की बोतलें: DCM से राजस्थान से बिहार पहुंचाई जा रही थी; बॉक्स बनाकर रखी थी पेटियां
लखनऊ में किसान पथ पर चलती DCM गाड़ी में आग लगी। ड्राइवर मौके से भाग निकला। पीजीआई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि गाड़ी में बॉक्स बनाकर अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाई गई थीं। यह खेप राजस्थान से बिहार पहुंचाई जा रही थी।
बुधवार को पीजीआई इलाके के किसान पथ पर एक DCM में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक DCM के आगे का केबिन जलकर राख हो चुका था। पढ़ें पूरी खबर…
7- लखनऊ के दिलकुशा प्लाजा में राधा-कृष्ण मंदिर का दावा: हिंदुवादी बोले-30 साल से कब्जा, कॉम्पलेक्स बना;विधानसभा से 500 मीटर दूर
लखनऊ के कैसरबाग में स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर दिलकुशा प्लाजा में मंदिर होने का दावा किया गया है। संबंधित मामले को लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब को पत्र लिखकर जांच की मांग की गई है। अयोध्या सद्भावना समिति के महासचिव पंडित अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि विधानसभा से 500 मीटर की दूरी पर 30 साल पहले मंदिर को ढंककर कॉम्प्लेक्स बनाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1993 में महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित मंदिर की जमीन पर पर कब्जा करके दिलकुशा प्लाजा नाम का परिसर बनाया गया। तत्कालीन पुजारी रामशंकर दीक्षित द्वारा हुसैनगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था। पढ़ें पूरी खबर…
8- क्रिसमस पर लखनऊ जू में रिकॉर्ड 12 हजार पर्यटक पहुंचे: जंगली जानवरों के साथ ली सेल्फी, रेल से की सैर
क्रिसमस के मौके पर लखनऊ जू में रिकॉर्ड संख्या में लोग घूमने पहुंचे। स्कूली बच्चों के साथ में 12 हजार पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया। दर्शकों ने शेर, जेब्रा, जिराफ, हिरन के मॉडल के साथ भी खूब फोटों खीचें।
जू की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर में घूम-घूम कर सभी तरह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान बच्चों ने रेल की यात्रा की। एंट्री प्लाजा देखकर दर्शक खूब उत्साहित दिखे। पढ़ें पूरी खबर…
9- लखनऊ में 10 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण:अटलजी की 100वीं जयंती पर लगी मूर्ति; राजनाथ सिंह-सीएम योगी रहे मौजूद
लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। बुधवार दोपहर करीब 12.40 बजे नेताओं ने प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
प्रतिमा अनावरण के दौरान अटल बिहारी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। यह प्रतिमा लखनऊ के कुड़िया घाट पर स्थापित की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा अनावरण के बाद ग्रुप फोटो भी कराई। मौके पर ‘खिचड़ी’ भोज का भी आयोजन हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
10- लखनऊ में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग:अचानक धुआं निकलने लगा, स्कूटर चालक ने भागकर बचाई जान
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेठिया बाजार में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई। जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। बैटरी में ब्लास्ट होने की आशंका से लोग दहशत में आ गए। वहीं, कुछ व्यापारियों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी डाल कर आग बुझाई। आग लगने से स्कूटर पूरी तरह से जल गया।
उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार सक्सेना ने बताया कि बुद्धेश्वर में रहने वाले सर्वेश कुमार बुधवार को जरूरी काम से मोहनलागंज गए थे। वह वापस घर लौट रहे थे, इसी बीच उतरेठिया बाजार स्थित ललित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने पहुंचे थे कि स्कूटर से धुआं उठने लगा। पढ़ें पूरी खबर…