मयंक यादव
आईपीएल का रोमांच जारी है। सभी टीमें अपने अपने मैच जीतकर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं। इस बीच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम जिस खिलाड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रही थी, वो अब खेलने के लिए तैयार नजर आ रहा है। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि वो खिलाड़ी मैदान में कब उतरेगा, लेकिन टीम के साथ जुड़ने का वीडियो जरूर सामने आ गया है।
एलएसजी ने मयंक यादव समेत पांच खिलाड़ियों को किया था रिटेन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपने 5 खिलाड़ी रिटेन किए थे। इसमें निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान के नाम शामिल थे। लेकिन टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब सीजन शुरू होने से पहले मयंक यादव और मोहसिन खान फिट नहीं हो पाए। कुछ ही दिन बाद पता चला कि मोहसिन खान को पूरा आईपीएल मिस करेंगे, लेकिन मयंक यादव कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते हैं। पहले कहा गया था कि मयंक यादव आधा आईपीएल मिस कर सकते हैं। मोहसिन खान की जगह टीम ने शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया, जो अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब मयंक यादव टीम के साथ जुड़ गए हैं।
मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये में किया गया था रिटेन
मयंक यादव अपनी स्पीड और पेस के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल के आईपीएल में मयंक यादव ने इतनी स्पीड निकाली कि जिसने भी देखा दंग रह गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ रिटेन किया था। अब जबकि लखनऊ की टीम सात मैच खेल चुकी है तो मयंक यादव की वापसी होती हुई दिख रही है। टीम की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मयंक यादव काफी टशन के साथ गाड़ी से उतरकर अपनी टीम के साथ जुड़ रहे हैं।
19 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स से होगा लखनऊ का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी तक सात में से चार मैच अपने नाम कर चुकी है, वहीं तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। लखनऊ का अगला मुकाबला आईपीएल में 19 अप्रैल को है। इस दिन शाम के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मयंक यादव की वापसी हो सकती है। आईपीएल में अब तक चार मैच खेलकर सात विकेट लेने वाले मयंक यादव की वापसी पर सभी की नजरें रहेंगी, क्या वे अपनी वही पेस बरकरार रख पाएंगे, जो चोटिल होने से पहले थी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
Latest Cricket News