Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में ईद पर आज और कल रहेगा डायवर्जन: घर से...

लखनऊ में ईद पर आज और कल रहेगा डायवर्जन: घर से शहर के इन 27 रास्तों का रूट प्लान देख कर निकलें – Lucknow News



लखनऊ में ईद-उल-फितर के चलते (चन्द्रदर्शन के अनुसार) 30 और 31 मार्च को सुबह 7 बजे से नमाज की समाप्ति तक शहर के 27 रास्तों पर रूट डायवर्जन किया जा रहा है। यातायात विभाग ने अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए लोग रूट प्लान देखकर घर से निकले।

.

इन रास्तों पर लागू होगा डायवर्जन

  • सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रासिग तिराहे की तरफ कोई भी यातायात पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर 8 नंबर चौराहा निरालानगर से आईटी की ओर होकर जाएगा।
  • पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पक्का पुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्कापुल होकर जा सकेगा।
  • हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • कोनेश्वर चौराहे से घण्टाघर होकर बडा इमामबाडा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर जा सकेगा।
  • नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे से नया पुल होकर जा सकेंगे।
  • नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • चौक चौराहे की तरफ से नीबू पार्क चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। यह वाहन मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे ।
  • शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल कालेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर जा सकेगा।
  • डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल की ओर नहीं जाएंगी। यह वाहन आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर जा सकेंगे ।
  • शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मवैया ओवरब्रिज/लगडा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
  • मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
  • लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
  • नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था तिराहा, मवैया होकर जा सकेंगे।
  • यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
  • यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे। यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर जा सकेंगा।
  • रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास/यहियागंज नहीं जा सकेगा। यह यातायात नाका/मेडिकल कालेज होकर जा सकेंगा ।
  • ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर जा सकेगा।
  • राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मोतीनगर होकर जा सकेगा।
  • बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। यह यातायात बाबूलाल हलवाई चौराहा होकर जा सकेगा।
  • गूंगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज (कपूर मोर्टस) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा।
  • पीली कालोनी के अन्दर से कई मार्ग ऐशबाग ईदगाह की ओर आते है, कोई भी यातायात इन मार्गों पर आने नहीं दिया जाएगा।
  • एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से किसी प्रकार के यातायात ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा।
  • मोतीझील कालोनी से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा।
  • अन्जुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं आ सकेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version