लखनऊ के गाजीपुर व महानगर इलाके में दो लोगों ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया। गाजीपुर इलाके में डिप्रेशन के चलते इंजीनियर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
.
वहीं, महानगर इलाके में किराना दुकान संचालक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मुंशी पुलिया सेक्टर 14 निवासी श्रीराम का बेटा स्नेहविल साहू (35) इंदौर के मैट्रो विभाग में सिविल इंजीनियर था। स्नेहविल की 8 महीने पहले नौकरी छूट गई थी। इसके बाद से घर पर ही रह रहा था। जिसके चलते डिप्रेशन का शिकार हो गया। पत्नी से झगड़ा करने लगा।
इसकी वजह से मायके वाले उनकी पत्नी गुंजन और बेटे को वाराणसी लेकर चले गए। बुधवार शाम स्नेहविल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
किराना दुकान संचालक ने लगाई फांसी
महानगर के पुराना हैदराबाद निवासी वीर विक्रम सिंह (59) किनारा की दुकान चलाते थे। पत्नी नीतू ने बताया कि विक्रम डिप्रेशन में थे, उनका इलाज भी चल रहा था। गुरुवार को बेटी को स्कूल से लाने के बाद वह घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में चले गए।
काफी देर नीचे नहीं आए तो मां जमुना देखने चली गई। कमरे में विक्रम चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटके मिले। बेटे को लटका देख जमुना की चीख निकल गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। लोगों की मदद से परिवारीजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया।