Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में भाजपा नेता के घर में घुसे चोर: 2 कमरों...

लखनऊ में भाजपा नेता के घर में घुसे चोर: 2 कमरों के ताले तोड़े; CCTV फुटेज आया सामने, उज्जैन गया था परिवार – Lucknow News


लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ चोरों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बनाया। दो नकाबपोश चोर घर में घुसे। यहां सारे सामान को खंगाल डाला, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर बैरंग लौट गए।

.

घटना 9 जनवरी की रात करीब 2 बजे की है। पुलिस ने घटना के CCTV फुटेज जारी किए है।

घटना की दो तस्वीरें…

भाजपा नेता के घर की ओर जा रहा चोर।

भाजपा नेता के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए चोर।

भाजपा के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव घटना के समय अपने परिवार के साथ उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए गए हुए थे। वे 6 जनवरी को यात्रा पर निकले थे। चोरों ने घर के दो कमरों के ताले तोड़े और सामान को बिखेर दिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई।

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी

चोरी की जानकारी उनके भाई को मिली, जिन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। हालांकि, आहट पाकर चोर मौके से फरार हो गए। राकेश कुमार शुक्रवार की शाम जब लखनऊ लौटे, तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया।

भाजपा नेता के घर में बिखरा पड़ा सामान।

इस मामलें में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि पीड़ित ने कोई समान चोरी नहीं होने पर केस नहीं दर्ज करवाने की बात कही है। पुलिस ने CCTV फुटेज में कैद हुए दो चोरों की तलाश में टीम लगाई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version