लखनऊ में साइबर ठगों ने एक युवती से क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में पैसा लगवा कर ठग लिया। पैसा वापस मांगने पर ट्रांजेक्शन आईडी ब्लॉक कर दी। बाजारखाला थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर कर मामले की जांच कर रही है।
.
टेलीग्राफ एप पर जोड़कर बातों में फंसाया तालकटोरा लेबर कालोनी निवासी यशी साहू ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को एक नंबर से टेलीग्राम ऐप से जोड़ा गया। उसमें बताया गया कि क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग करने पर भारी मुनाफा कुछ ही दिनों में हो जाएगा। उनकी बातों में आकर क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के नाम पर कई बार में 81600 रुपए एक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पैसा निकालने की बारी में 70 हजार रुपए की और मांग की गई। पैसा न देने पर ग्रुप से हटाकर आईडी ब्लॉक कर दी गई। पुलिस के मुताबिक खाता नंबर और टेलीग्राम आईडी के आधार पर साइबर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।