Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में सपा पूर्व महासचिव ने किया आत्मदाह का प्रयास: अखिलेश...

लखनऊ में सपा पूर्व महासचिव ने किया आत्मदाह का प्रयास: अखिलेश यादव को धमकी देने वाले करणी सेना पर कार्रवाई की मांग – Lucknow News



पुलिस सपा नेता को पकड़ कर गौतमपल्ली थाने ले गई।

लखनऊ में बुधवार शाम गोल्फ क्लब चौराहे के पास सपा के पूर्व महासचिव उमेश यादव उर्फ तेजपाल यादव ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। वह माचिस से आग लगाते उससे पहले मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। गौतमपल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया क

.

पुलिस ने पेट्रोल डालते ही पकड़ा गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक मूल रूप से अमरोहा जनपद के धनौरा मंडी निवासी उमेश यादव ने बुधवार शाम आत्मदाह की कोशिश की। वह गोल्फ क्लब चौराहे के पास पहुंचते ही खुद पर पेट्रोल डाल लिया। उमेश जबतक माचिस जलाते चौराहे पर तैनात ट्रैफिक और आत्मदाह निरोधी दस्ते के पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। उमेश वर्तमान में लाडनपुर गांव के प्रधान हैं और 2012-13 में सपा के महासचिव भी रह चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को आगरा में प्रदर्शन के दौरान करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अबतक धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत होकर यह कदम उठाया है। पूछताछ के बाद उमेश के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version