Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में सांसद खेल महाकुंभ का रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन: केडी...

लखनऊ में सांसद खेल महाकुंभ का रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 8 खेलों के होंगे मैच, उद्घाटन में शामिल होंगे हजारों लोग – Lucknow News



लखनऊ में खेल महाकुंभ का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ के दौरान यहां पर एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो सहित कुल आठ खेलों के मैच खेले जाएंगे।

.

इस मौके उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। वहीं, रक्षा मंत्री के लखनऊ पहुंचने पर मेयर सुषमा खर्कवाल और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित ने उनका स्वागत किया।

कलारिपयट्टु और योग की होगी प्रतियोगिता

स्वदेशी खेलो को प्रोत्साहन के लिए उद्घाटन समारोह में कलारिपयट्टु, योगासन और मलखंभ प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 10 वरिष्ठ खिलाड़ियों, पांच प्रशिक्षकों व खेल व्यवस्थाओं में लगे पांच श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण

सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। सीडीओ अजय जैन, मंडलायुक्त रोशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख जी के साथ पुलिस अधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा किया और तैयारियां परखी।

शनिवार को होने वाले आयोजनों लेकर खिलाड़ियों और सुरक्षाबलों ने प्रैक्टिस भी किया। खिलाड़ियों के साथ पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट का रिहर्सल भी किया। कलारिपयट्टु और मलखंभ के खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियों को धार दी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने स्टेडियम में सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आयोजन शानदार होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version